आज जनपद पीलीभीत में विकसित भारत 2047पर वीरांगना अवन्तीबाई महिला इण्टर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन जिसमें लगभग 50युवाओ ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा।

17

Ahn news pilibhit ——-पीलीभीत 06 जनवरी 2024/ नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में दिनांक आज मॉइ भारत-विकसित भारत @2047 पर वीरागंना अवन्तीबाई महिला इण्टर कॉलेज पीलीेभीत में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 युवाओं ने प्रतिभागिता की, जिसमें प्रथम स्थान प्रभा मौर्य, द्वितीय स्थान आदर्श गंगवार एवं तृतीय स्थान कु0 मंशा देवी ने प्राप्त किया। विजेता युवाओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, श्रीमती उर्मिला देवी एवं अजय चौहान प्रधानाचार्य वीरागंना अवन्ती बाई महिला इण्टर कॉलेज पीलीभीत और साथ ही श्री शिवम् शर्मा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत ने युवाओं को बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी वर्गों के युवाओं का एक मंच प्रदान करना है तथा कैसे आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति सहित विभिन्न पहलुओं को शामिल करके राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभानी है ताकि 2047 तक एक विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित आकाश कुमार लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, नंदी देवी, शालिनी श्रीवास्तव, सादना गुप्ता, अनिता जोशी का विशेष योगदान रहा व सोनू, ब्रहमपाल प्रजापति, महेश, प्रदीप, वीरमती का सहयोग रहा। कार्यक्रम से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के लक्ष्य विकसित भारत @2047 के प्रयासों को गति मिली।