आज जनपद पीलीभीत में रवी विपणन बर्ष 2024-2025मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद तैयारियां हेतु समय सारिणी जारी ।

13

Ahn newsरिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ———-सूचना 06 जनवरी 2024/रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूॅ खरीद की तैयारियों हेतु शासन द्वारा जारी समय सारणी संख्या दिनांक दिनांक 26.12.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके प्रस्तर-08 के अनुसार किसानों का पंजीयन कृषक द्वारा स्वयं जन सुविधा केन्द्र/इण्टरनेट कैफे के द्वारा किये जाने व गेहूॅ क्रय के प्रचार-प्रसार, मोबाइल मीडिया, मण्डी यार्डो आदि में फ्लैक्सी बैनर आदि का प्रदर्शन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/जिला खरीद अधिकारी द्वारा सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति पीलीभीत/बीसलपुर/पूरनपुर को निर्देशित किया गया है कि गेहूॅ क्रय का प्रचार प्रसार हेतु जनपद के समाचार पत्रों, उपर्युक्त स्थानों, मण्डी यार्डों में फ्लैक्सी बैनर आदि लगवाना सुनिश्चित करें कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूॅ खरीद हेतु किसानों का पंजीकरण अनिवार्य है। गेहूॅ खरीद हेतु किसानों का पंजीयन कृषको द्वारा स्वयं खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 सरकार की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पोर्टल पर गेहूॅ खरीद हेतु कृषक पंजीकरण पर जन सुविधा केन्द्र/इण्टरनेट कैफे के द्वारा कराया जायेगा। गेहूॅ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2275/-प्रति कु0 है।