जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज में खंड विकास अधिकारी का कार्यालय से फोन हुआ चोरी।

29

Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——–खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज में खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य का फोन उनके कार्यालय से लगभग 1बजे चोरी हो गया हद तो तब हो गई जब मीडिया के द्वारा बड़े बाबू सुनील कुमार से सीसीटीवी कैमरे केबारे में जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया की सीसीटीवी काफी समय से खराब है। खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शक की पत्नी ने बताया की वीडियो साहब दवाई खाने के लिए आवास पर आए थे इसी बीच उनका फोन ऑफिस में रह गया था जब वह वापस गए तो उनका फोन वहां पर नहीं था काफी ढूंढने का प्रयास किया मगर फोन नहीं मिला और उन्होंने बताया है कि ब्लॉक से इससे पहले भी चोरी हो चुकी है। लोह के पाइप चोरी हो चुके हैं। और ब्लॉक के अंदर सार्वजनिक शौचालय बना है उसका कभी ताला नहीं खुलता है।और ब्लॉक के आये हुए लोग इधर-उधर जगह तलाश करते हैं। बहुत बार वीडियो नवाबगंज से शौचालय न खुलने को लेकर शिकायत की मगर ब्लॉक के कर्मचारियों के कानों में जूं नहीं रेंगती है।