पीलीभीत में दौड़ रहा विकास का कागजी घोड़ा जौनापुरी के प्रधान ने खड़ंजा उखाड़ कर ईटों से कर दिया नाली निर्माण

14

AHN Media हरीश गंगवार पीलीभीत

प्रधान ने पुराने खड़ंजे को उखाड़ कर नाली निर्माण में किया ईंटों का प्रयोग और बनाया रोड़ा

पीलीभीत विकासखंड मरौरी के ग्राम पंचायत जौनापुरी के मजरा तुरूक पुरी में प्रधान ने पुराना खडंजा उखाड़ कर उसमें निकली ईंटों से नाली का निर्माण कर दिया

सरकारी धन को गबन करने की जुगाड़ करते हुए ऊपर से नई ईंट से एक रद्दे की चुनाई करा दी
अब इस रोड को पास करने के लिए एक कंसलटिंग इंजीनियर जाएगा
और कमीशन के चक्कर में नई ईंट की mb कर देगा
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आज तक कोई विकास नहीं हुआ है गाँव मे पहली बार रोड डाला जा रहा है ग्रामीणों ने बताय अधिकारियों से शिकायत करने का मन नहीं करता जैसा भी हो रहा है ठीक हो रहा है सरकारी खजाने की लूट मची हुई है शिकायत करने के बाद अधिकारी आएंगे प्रधान से मिलेंगे कमीशन की बात करेंगे
औऱ चले जायँगे इसलिए शिकायत करने से कोई फायदा होने बाला नहीं है जैसा हो रहा है ठीक हो रहा है
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस जीरो टॉलरेंस के मंत्र का जाप कर रहे हैं
और अधिकारी कुर्सी पर बैठकर कमीशन लाओ कमीशन लाओ के मन्त्र का जाप कर रहे हैं

औऱ कागजी विकास का घोड़ा धुआंधार दौड़ रहा है