सभी गौशालाओं में उपलब्ध कराई जाएं बुनियादी सुविधाएं जिला अधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह

67

AHN Media रिपोर्ट हरीश गंगवार
गौशालाओं में उपलब्ध कराई जाये बुनियादी सुविधाऐं-जिलाधिकारी।
पीलीभीत 05 फरवरी 2024/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गौवंशों की देखरेख, गौशालाओं की व्यवस्थाओं आदि समस्याओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने समस्त पशु चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाली गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था, भूसा, प्रकाश, पानी की व्यवस्था एवं टिनशेड सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान उन्होंने कितनापुर व राजपुर कुण्डरी गौशाला के सम्बन्ध में नामित नोडल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अवगत कराया कि हरा चारा, चोकर, भूसा, शेड उपलब्ध है। बैठक में शाहबाजपुर व नगीपुर अखौला गौशाला के सम्बन्ध में जिला पंचायतराज अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। वृहद गौशालाओं की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नूरपुर गौशाला में 328 निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किया गया, जिसमें चोकर, भूसा, लाईट, सोलर पम्प सहित आदि व्यवस्थाऐं हैं। करेली व कजरी निरंजनपुर गौशाला की समीक्षा की गई, इस दौरान नामित नोडल अधिकारियों द्वारा गौशालाओं में उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं से अवगत कराया गया।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि नामित नोडल अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौशाला को नियमित निरीक्षण किया जाये तथा बीमार गौवंशो का तुरन्त इलाज कराया जाये। उन्होंने कहा कि गौवंशों की ईयर टैगिंग सहित निरीक्षण के दौरान अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जाये। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।