19 फरवरी को 10 लाख करोड़ से अधिक परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री लखनऊ में करेंगे शुभारंभ डीएम पीलीभीत ने ली बैठक अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

40

AHN News Harish Gangwar

19 फरवरी को 10 लाख करोड़ से अधिक परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री लखनऊ में करेंगे शुभारंभ डीएम पीलीभीत ने ली बैठक अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पीलीभीत 15 फरवरी 2024/ दिनांक 19.02.2024 को मा0 प्रधानमंत्री जी लखनऊ में 10 लाख करोड से अधिक परियोजनाओं का शुभारम्भ एक साथ करेगें, जो पिछले वर्ष इन्वेस्टर समिट हुई थी, उसमें 33 लाख करोड से भी ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये थे, यह उसी की कड़ी है जिसमें 10 लाख से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थित में करेगें। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपदों में किया जायेगा। जनपद पीलीभीत में इसका प्रसारण जनपद मुख्यालय एवं सभी विधानसभाओं के ब्लाक स्तर पर किया जायेगा। इन्ही की आज जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने विकासखण्ड में विधानसभावार तैयारी करें व मा0 विधायक गणों, अन्य जनप्रतिनिधिगण से वार्ता कर लें एवं ज्यादा से ज्यादा व्यापारी, औद्यागिक संगठनों को बुलाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी को दिखाया जाये। जनपद पीलीभीत में लभगभ 1200 करोड की परियोजनाऐं जीवीसी तैयार है उनका भी शुभारम्भ डिजीटल माध्यम से किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम की तैयारियों सम्बन्ध में निर्देश दिए गए एवं उपायुक्त उद्योग को जिम्मेदारी दी गई है कि सभी जनपद मुख्यालय कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर लें। उक्त कार्यक्रम दिनांक 19.02.2024 जे0पी0 होटल में आयोजित किया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।