जनपद बरेली नगर पालिका परिषद नबावगंज में किराए को लेकर हुए जानलेवा हमले में इलाज के दौरान सभासद की मौत ।

32

किराए को लेकर हुए जानलेवा हमले में इलाज के दौरान सभासद की मौत

 

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है आपको बता दें कुछ समय पूर्व नगर पालिका परिषद नवाबगंज के सभासद भूपेंद्र राठौर व उनकी पत्नी पर किराए को लेकर हुए जानलेवा हमले में घायल सभासद भूपेंद्र राठौर की इलाज के दौरान मौत हो गई
सभासद की मौत से नगर पालिका प्रशासन व सभासदों में सोक की लहर दौड़ गई सभी सभासदों ने सभासद भूपेंद्र सिंह राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया तथा एसडीम नवाबगंज को ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कठोरात्मक कार्यवाही करने तथा बाहर घूम रहे अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।           इस मौके पर सभासद आशीष गुप्ता, पूर्व सभासद एवं नगर अध्यक्ष केशव गुप्ता, सोनू राठौर, राम नारायन गुप्ता, राम प्रकाश गंगवार, उपेन्द्र गंगवार एडवोकेट, अजय, गुड्डू, राजीव कुमार,सहित सभी सभासद मौजूद रहे ।