जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बार्डर एरिया के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

24

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बार्डर एरिया के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आम जनमासन को मतदान के प्रति किया जागरूक।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

पीलीभीत 23 फरवरी 2024/आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने तहसील कलीनगर क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बन्दर बोझ, प्राथमिक विद्यालय बूंदी भूड व उच्च प्राथमिक विद्यालय नौजलिया एवं तहसील पूरनपुर क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बमनपुरी भागीरथ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शारदापुरी व जूनियर हाई स्कूल बैल्हा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र ठीकठाक पाए गए। इस दौरान उन्होंने पूर्व मतदान के प्रतिशत के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आज बन्दर बोझ, बूंदीभूड, नौजलिया व बमनपुरी भागीरथ में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों व आम जनमानस को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वोट देने का अवसर 05 वर्ष बाद मिलता है और यह अवसर अपने गांव समाज और देश को मजबूत बनाने में योगदान प्रदान करता है। वोट का अधिकार हम सभी को अच्छा जनप्रतिनिधि चयन करने का अवसर प्रदान करता है जो आपके क्षेत्र का विकास कर सके। आप सभी लोग अपने गांव के दादा-दादी, चाचा-चाची, भाई-बहन, पडोसियों को मतदान के महत्व को बताते हुये मतदान के दिन बूथ तक अवश्य ले जाये। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में सभी गरीब, अमीर, युवा, वृद्धा, महिला/पुरूष जो भारतीय 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उसे वोट करने शक्ति समान रूप से प्रदान की गई है और अपने मत का प्रयोग कर अपने गांव, क्षेत्र के विकास हेतु अच्छे प्रतिनिधि का चयन करें।
इसके साथ ही उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा बन्दर बोझ में पेयजल की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी के घरों में अपने अपने हैण्ड पम्प लगे हैं जिसमें पानी की गुणवत्ता ठीक नही है। इसके साथ ही शिक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि आसपास जूनियर हाई स्कूल नही है उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बच्चों को दूर जाना होता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बूंदीभूड में इण्टरनेट व सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल व पट्टा आंवटन की समस्या से अवगत कराया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम नौजलिया में पेयजल की समस्या व आवारा पशुओं की समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने गौशालाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया कि आसपास कोई गौशाला नही है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नौजलिया में पंजीकृत बच्चों की संख्या जानी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बमनपुरी भागीरथ मे भी लोगों की समस्याऐं सुनी गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूक स्लोगन व रंगोली को देखा और प्रशांसा की। जिलाधिकारी द्वारा शारदापुरी में संचालित कक्षा का निरीक्षण किया और शिक्षा की गुणवत्ता परखी।
तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इण्डो नेपाल बार्डर एरिया के टिला नम्बर 211 को देखा व नोमेन्स लैण्ड एरिया की जानकारी ली। एसएसबी को बार्डर एरिया में निगरानी रखने व नियमित रूप से पट्रोलिंग करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), ऋतु पूनिया, उप जिलाधिकारी कलीनगर/पूरनपुर, तहसीलदार पूरनपुर व खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

AHN News रिपोर्ट शिशुपाल पीलीभीत