पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया

21

पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया

पीलीभीत /एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा दिनाँक 22-02-2024 की रात्रि एवं 23-02-2024 को प्रातःकाल जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग की गई
ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया

चेकिंग के दौरान वाहनों में लदे माल का वजन उनकी भार क्षमता से मिलाया गया जिसमें पांच वाहनों में क्षमता से अधिक माल ओवरलोडिंग संचालित होते पाया गया इन पांच वाहनों में से एक वाहन को थाना बीसलपुर में दो वाहनों को पूरनपुर चीनी मिल पुलिस चौकी एवं दो वाहनों को गजरौला थाने में सीज कर दिया गया। ओवरलोड माल का परिवहन कर रहे इन वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत क्रमशः 87 हजार, 98 हजार, 82 हजार, 85 हजार एवं 78 हजार प्रशमन शुल्क अधिरोपित करके वसूला गया।
इस चेकिंग कार्रवाई से ओवरलोड वाहन संचालन करने वाले वाहन स्वामी एवं चालकों में हड़कंप मच गया।
ओवरलोड वाहनों के अतिरिक्त बिना टैक्स जमा किए संचालित हो रहे तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई। इस प्रकार की गई चेकिंग कार्रवाई में पांच वाहनों को सीज एवं तीन वाहनों के चालान से कुल 478000 जुर्माना वसूला गया।

एआरटीओ द्वारा वाहन चालकों को चेतावनी दी गई की कोई भी वाहन चालक निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन नहीं करें अन्यथा वाहन पर कार्यवाही के साथ-साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया की शासन की मंशानुसार ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध निरंतर चेकिंग अभियान चलाकर उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

AHN News रिपोर्ट शिशुपाल पीलीभीत