अनियमित्ताओं से कराया जा रहा नाला निर्माण कार्य ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी बरेली से की शिकायत जिसके बाद मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार एवं खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य ने कराया समाधान।

19

Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार -अनियमित्ताओं से हो रहा नाला निर्माण कार्य ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी की थी शिकायत। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे वीडियो नवाबगंज एवं व्लाकप्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार।

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है आपको बता दें विकास खंड नबावगंज ग्राम पंचायत हरदुआ किफायतुल्ला में क्षेत्र पंचायत निधि से नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
जिसमें घोर लापरवाही बरती जा रही थी ग्रामीणों ने वीडियो नवाबगंज एवं मुख्य विकास अधिकारी से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार एवं खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य,जेई अनिल कुमार ने बताया कि हरदुआ किफायतुल्ला में आरिफ के घर से संजय के घर तक नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें नाले की चपेट से बने मकानों की सुरक्षा को देखते हुए नाले में लगी पुरानी ईट को नहीं उखाड़ गया है पुरानी ईट की एमबी नहीं कराई जाएगी
मानक के अनुसार ही नाले का निर्माण कार्य कराया जायेगा। लापरवाही बरतने बालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।