बच्छाव बाजार में धूमधाम से हुआ संत सिरोमणि रविदास जी के मंदिर का उदघाटन*

69

AHN News रिपोर्ट सुभाष शास्त्री वाराणसी *बच्छाव बाजार में धूमधाम से हुआ संत सिरोमणि रविदास जी के मंदिर का उदघाटन*

वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी के रोहनिया थानांतर्गत बच्छाव बाजार में रविवार को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान रोहनिया विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले बच्छाव बाजार में संत रविदास जी क़े मंदिर का उद्घाटन समारोह का आयोजन भी किया गया। इसमे स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सस्ते ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा रोहनिया विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मन्दिर के अध्यक्ष करन जी, पापुलर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर कौशिक, दर्शन यादव, जे. पी. एस, ग्राम प्रधान रामचरित्र, अनिल पाल प्रधान, हरिश्चंद्र प्रधान, मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले स्वर्गीय वंश नारायण मिश्रा, स्वर्गीय गुददर पुजारी, लाउघर बाबा, निखिड्डी, राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद, रवि शंकर, राजू प्रजापति, धर्मेंद्र, राजेंद्र, राकेश, कन्हैया पटेल, अजय गौतम मोहन मौर्य शिवाजी, वीरेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र प्रधान, लल्लन प्रसाद, अनिल कुमार पाल छितौनी कोर्ट, प्रधान मोहन दर्शन यादव, जिला पंचायत सदस्य इत्यादि लोग मंदिर के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित रहे।