त्रिपुरा में भाजपा के पांच, तिपरा मोथा पार्टी के खाते में चार सीट आयी

12
Tripura
Tripura

Tripura, अगरतला 02 मार्च (वार्ता) : त्रिपुरा की 60 सदस्यी विधानसभा में से अभी तक 10 सीटों के नतीजे आ गए हैं। अभी तक प्राप्त नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में पांच, तिपरा मोथा पार्टी के पक्ष में चार और आईपीएफटी के खाते में एक सीट आयी है। राज्य के बामुटिया निवार्चन क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार विजय हुए और मोहनपुर सीट से भाजपा के उम्मीवार चुनाव जीत गए है। चुनाव आयोग के अनुसार माकपा के उम्मीदवार नयन सरकार ने अंतिम दौर की मतगणना के बाद उत्तरी अगरतला के बामुटिया निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के मौजूदा विधायक कृष्णधन दास को 1854 मतों के अंतर से हराया। जहां सरकार को 19519 वोट मिले, वहीं दास को 17,665 वोट मिले।

Tripura

इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान कैबिनेट के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने अंतिम दौर की मतगणना के बाद मोहनपुर निर्वाचन क्षेत्र से तिपरा मोथा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तापस डे को 7347 मतों के अंतर से हराया। जबकि नाथ को 19128 वोट मिले और डे के पक्ष में 11,781 मत पड़े और कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत सेन चौधरी को 10,301 वोट से संतुष्ट होना पड़ा। राज्य के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के रणजीत दास ने अपने प्रतिद्वंदी माकपा के परिमद देवनाथ् को 4594 मतों से हार का स्वाद चखाया। जोलाइबाडी सीट से आईपीएफटी के उम्मीदवार शुक्ल चरण नाओटिया ने माकापा के उम्मीदवार देवेन्द्र त्रिपुरा को केवल 375 मतों से हराया। कमलासागर विधानसभा सीट से भाजपा के अंतरा सरकार देव ने माकपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हिरणमय नारायण को 1744 मतों से पराजित किया है। अशराम्बरी निर्वाचन क्षेत्र से तिपरा मोथा उम्मीदवार अनिमेश देववर्मा ने आईपीएफटी की जयंती देव वर्मा को भारी 18328 मतों से हराया है।

करमचारा सीट से तिपरा मोथा पार्टी के पॉल डांग्शू ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ब्रज लाल त्रिपुरा को 10595 मतों से पराजित किया है। इसके अलावा मानू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के माइलाफ्रू मोग ने माकपा के प्रावत चौधरी को 547 मतों के अंतर से पराजित किया है। शांतिबाजार निर्वाचन क्षेत्र के नतीजे भी सामने आ गए हैं जहां भाजपा के प्रमोद रियांग ने तिपरा मोथा पार्टी के हरेन्द्र रियांग को 4094 मतों से धूल चटाई। इसके अलावा सिमना सीट पर तिपरा मोथा पार्टी के बृशकेतु देववर्मा ने माकपा के कुमाेध देववर्मा को 16946 भारी मतों से हार को स्वाद चखाया।

यह भी पढ़ें : PADYATRA: किसानों का पदयात्रा के जरिए जयपुर कूच जारी