जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं जागरूकता का अनूठा प्रयास।
हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया वाॅकेथान का शुभारम्भ
पीलीभीत दिनांक 29.02.2024 को खाद्य सुरक्षा एवं खाद्य जागरूकता अलख जगाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पीलीभीत द्वारा ईट राइट क्रिएंटिविटी चैलेंज के अन्तर्गत वाॅकेथाॅन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं (पोस्टर मेकिंग, डिबेट, स्लोगन राइटिंग स्पीच) का आयोजन किया गया।
वाॅकेथान का शुभारम्भ
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह द्वारा
कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
वाॅकेथान में विभिन्न विद्यालयो के लगभग 250 छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल रहे। वाॅकेथान के माध्यम से आम जनमानस के बीच खाद्य सुरक्षा एवं जागरूकता के प्रति अनुकूल वातावरण बनाया गया। वाॅकेथान का मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वस्थ और टिकाऊ आहार हेतु प्रोत्साहित करना एवं आमजन की आहार सम्बन्धी आदतों में स्थायी परिवर्तन लाना है। वाॅकेथान में छात्र छात्राओं द्वारा बैण्ड एवं खाद्य सुरक्षा की जागरूकता सम्बन्धी नारों के साथ मरौरी ब्लाॅक तक पद यात्रा निकाली गयी।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें अॅगूरी देवी बालिका विद्या मन्दिरमें करायी गयी, जिसमें जनपद के 10 से 15 विद्यालयों के लगभग 2000 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं ने खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी वाद-विवाद, स्लोगन राईटिंग, पोस्टर मेकिंग, स्पीच जैसी प्रतियोगिताओं में रूचि लेकर प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि नगर मजिस्टेªट का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा ईट राइट क्रिएटिविटी के इतिहास एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। ईट राइट क्रिएटिविटी चैलेंज, ईट राइट इण्डिया आन्दोलन का एक हिस्सा है, इसका उद्देश्य बच्चों के माध्यम से आम जनमानस में सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य पदार्थ के प्रति जागरूकता लाना एवं लोगों को प्रोत्साहित करते हुए सम्पूर्ण तंत्र में सुधार लाना है, इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे कुपोषण, मधुमेह रक्तचाप एवं खाद्य पदार्थ से उत्पन्न होने वाली बीमारियां पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
ब्लाॅक कार्यालय मरौरी स्थित सभागर में नगर मजिस्टेªट विजय वर्धन तोमर, सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी मरौरी मृदुला द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को रू. 1000/-, द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को रू. 800/- एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को रू. 700/- का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण से पुरस्कृत किया गया तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम ने नगर मजिस्टेªट विजयवर्धन तोमर, मा0 ब्लाॅक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, इन्तिजार खान, संतोष कुमार, अमित शर्मा, जितेन्द्र कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सतीश कुमार, शान्तनु कुमार, प्रेम कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।