सशस्त्र सीमा बल द्वारा जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने लिया लाभ

32

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

बनबसा 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश के क्रम में 1 मार्च 2024 को भारत नेपाल सीमा स्थित ग्राम बैलबंद सीमा चौकी बंगाली बस्ती तथा ग्राम बमनपुरी सीमा चौकी बनबसा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शिविर का लाभ लिया। सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित मानव चिकित्सा शिविर में सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा डॉक्टर बीर बहादुर सिंह द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया तथा निःशुल्क दवाई वितरित की गई। वहीं सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल सीमा स्थित गांव में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर के आयोजन से ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी डॉक्टर बीर बहादुर सिंह ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गरीबों, किसानों, व जरुरतमंदों के सहयोग, उत्थान, कल्याण, जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते हैं। वहीं मानव चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों का निःशुल्क इलाज भी किया जाता है। इसी क्रम में आज सीमावर्ती क्षेत्र में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीबों का निःशुल्क इलाज किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी आम नागरिकों के उत्थान एवं कल्याण हेतु इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे।