पीलीभीत डीएम के आदेश अनुसार धनकुना के मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक*

18

*धनकुना के मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक*

पीलीभीत दिनांक 05/03/024 को ग्राम पंचायत धनकुना में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान एस एन इंटर कॉलेज के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया क्योंकि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के द्वारा आदेश दिए गए कि जिन बूथों पर 60% से कम मतदान हुआ उन बूथों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए ग्राम पंचायत धनकुना में विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव2022 में 57.51 /% मतदान हुआ था जो कि 60% से कम था। इसी क्रम में जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान ने ग्राम पंचायत धनकुना में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें 300 ग्राम वासियों को मतदाता जागरूकता ग्रीटिंग कार्ड बांटकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इसी अवसर पर जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान ने महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डी .पी.पी डिग्री कॉलेज की छात्राओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई एवं शत-प्रतिशत मतदान करने एवं अन्य महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूक किया इस अवसर पर जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान के नेतृत्व में छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमें मतदान से संबंधित नारे लगाते हुए मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता प्रदान की गई इस अवसर पर डी पी पी डिग्री कॉलेज के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राठौर ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। ग्राम प्रधान लालता प्रसाद एवं ग्रामवासियों ने जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान को आश्वासन दिया कि इस बार हमारी ग्राम पंचायत में रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया जाएगा।