स्थानीय निकाय अध्यक्ष परिषद उत्तर प्रदेश पद भार अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली नगर पालिका परिषद नबावगंज की अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता राठौर ने नगर पालिका परिषद नबावगंज का नाम रोशन किया है।
स्थानीय निकाय अध्यक्ष परिषद उत्तर प्रदेश के पद भार अभिनंदन समारोह में श्री मती प्रेम लता राठौर को सचिव के पद का दायित्व सौंपा गया है।
जिससे नगर वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला है अपने आप में अपनी स्वच्छ छवि से पहचानने वाली श्री मती प्रेम लता राठौर ने न नबावगंज का वल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया। यह उनके लिए नया कार्य नहीं वल्कि उन्होंने इससे पूर्व में भी मेडल प्राप्त किया है।
Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।