AHN News Harish Gangwar Pilibhit
पीलीभीत 11 मार्च 2024/वर्ष 2024 में जिला सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गांधी सभागार में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई हेतु मार्गो से संबंधित कार्यकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। एआरटीओ द्वारा सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण तेज गति में वाहन चलाना है जिस पर नियंत्रण हेतु बरेली मंडल से समय-समय पर इंटरसेप्टर मशीन मंगा कर तीव्र गति से चलने वाले वाहनों का चालान किया जाता है, जिस पर
जिलाधिकारी द्वारा शासन को पत्र लिखकर जनपद को इंटरसेप्टर मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि जनपद में तीव्र गति से वाहन चलाने वालों पर प्रभावित कार्रवाई की जा सके और सड़क दुर्घटनाएं नियंत्रित की जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा स्कूल वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा के विषय में प्रशिक्षित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए गए साथ ही विद्यालयों में असेंबली के समय छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया
जिलाधिकारी द्वारा मार्गो पर लगे संकेतक एवं चेतावनी बोर्ड पर निकटतम प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व जिला अस्पताल की दूरी एवं एंबुलेंस चालक का मोबाइल नंबर इत्यादि भी लिखने के निर्देश दिए गए ताकि कोई दुर्घटना घटित होने पर घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नकटादाना चौराहे से खकरा पुल तक जाने वाले मार्ग पर हुए गड्ढों की समस्या बताने पर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के अभियंता को उक्त मार्ग गड्ढा मुक्त करने के निवेश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रितु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अभियंता सुरेंद्र कुमार, Nhai के कंसलटेंट बी.आर. कंवर, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता एसके जैन, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, नगर पालिका पूरनपुर के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर, यातायात उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, चीनी मिल के प्रबंधक के.बी. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।