किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने दर्जन भर सामाजिक समस्याओं का निस्तारण न करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की

53

किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने दर्जन भर सामाजिक समस्याओं का निस्तारण न करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की

बरेली आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंत्र उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने दर्जन भर सामाजिक समस्याओं के निस्तारण में एक वर्ष से लापरवाही एवं मनमानी करने की शिकायत की है शिकायत में पटेल ने कहा कि दौलतपुर हीरा के सच्चे समाजसेवी वैद्य राधारमण ने अपनी सभी कृषि भूमि दान पत्र राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम लिखकर 1992 में दान कर दी जिसमें उन्होंने अपनी कृषि भूमि पर राजकीय कॉलेज गरीब बच्चों की सहायता एवं सरलता से शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से निर्माण करने को लिखा जमीन राजस्व विभाग में राजकीय कॉलेज के नाम दर्ज हो गई 100 वर्षों से अधिक आयु में राधारमण जी दुनिया छोड़ गए मगर 35 वर्ष बाद भी राजकीय कॉलेज का निर्माण नहीं हो सका जब इस कार्य के करने की गत वर्ष से शिकायत की गई तो जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत प्राइवेट कॉलेज चलाने वालों से लाभान्वित होकर यह जांच रिपोर्ट लगा देते हैं की कॉलेज की आवश्यकता नहीं है जमीन भी जिला विधायक निरीक्षक पीलीभीत एवं राजस्व के कर्मचारी अधिकारी तहसील बीसलपुर ने रढ़ेता के वर्तमान प्रधान राकेश गुप्ता एवं उनके परिवार को अवैध कब्जा कर फसले उगाकर धन कमाई कराई जा रही है सुप्रसिद्ध एवं प्राचीन देव स्थल जगतपुर शीतलपुर तहसील बीसलपुर पर वन विभाग के अधिकारी भूमाफियाओं से मिली भगत कर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं बीसलपुर में स्थित पुराना सहकारी चीनी मिल पीलीभीत हाईवे पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का बस अड्डा बनाया जाए एवं पूर्व में अनुउपयुक्त स्थान पर बने छोटे बस अड्डे को रोडवेज डिपो एवं वर्कशॉप के कार्य में उपयोग करना शासन परिवहन एवं जनता के हित में सर्वोपरि सिद्ध होगा बीसलपुर के प्रथम विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान सिंह ने अपने निजी धन से शहीद स्मारक निधि ट्रस्ट की स्थापना शहीदों की जीवनी एवं राष्ट्र भक्ति को प्रबल करने के उद्देश्य से की गई जिस पर वर्षों से अवैध कब्जा कर रजीउद्दीन ने उद्देश्य हीन कर दिया एवं किराएदारों से किराया भी रजीउद्दीन स्वयं वसूल रहा है। कुंवर भगवान सिंह ने जो क्रांति की अलख बरेली के चारों जनपदों में जगाई एवं अपना सब कुछ बलिदान कर दिया वह किसी से छुपा नहीं है उनके द्वारा स्थापित शहीद स्मारक निधि ट्रस्ट बीसलपुर से अवैध कब्जा हटवाकर उसको उद्देश्य पूर्ण बनाने को ट्रस्ट का संचालन स्थाई रूप से शासन स्वयं करें इसके लिए शिकायत पर उप जिला अधिकारी बीसलपुर ने राजस्व अधिकारियों की कमेटी गठित कर जांच कराई जिससे रजीउद्दीन द्वारा शहीद स्मारक निधि ट्रस्ट पर वर्षों से अवैध कब्जा कर किराएदारों से किराया वसूली करने की शिकायत जांच में सही पाई गई तहसीलदार बीसलपुर ने अवैध कब्जा नहीं हटवाया जांच आख्या कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी पीलीभीत के कार्यालय के बाबू के पास ठंडे बस्ते में पड़ी है। खाद्य अधिकारी मनोज कुमार अपने कार्यकाल में महीने में एक-दो दिन एक दो बार ही अपने कार्यालय आते हैं और सुविधा शुल्क प्राप्त करने वाले कार्य ही निष्पादित करते हैं जिससे राशन कार्ड आदि सरकारी लाभ कार्य योजना जनता को नहीं मिल पा रही है मनोज कुमार ने जिला अधिकारी को गलत तथ्यों का प्रस्ताव देकर अपनी नियुक्ति बीसलपुर ए आर ओ सप्लाई के पद पर शासन के खाद्य विभाग की नियमावली के विरुद्ध करा रखी है जिसकी शिकायत पर कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है बीसलपुर के ईदगाह चौराहा को काकोरी शहीद चौक एवं बीसलपुर के रामलीला रमपुरा मोड़ चौराहा को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल चौक घोषित किया जाए।
वर्ष 2002 में जिला पंचायत पीलीभीत द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास पीलीभीत में स्थापित करने को 1008 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की भूमि आवंटित की जिसमें बाउंड्री वॉल कर दिया गया मगर 20 वर्ष बाद भी भूमि पर सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास का निर्माण न होने से निर्धन बच्चों को आवासीय सुविधा पढ़ाई को नहीं मिल पा रही है छात्रावास के निर्माण में देरी से भूमि पर कई भूमि माफियाओं के कब्जा करने की भावनाएं प्रबल हो रही हैं।