पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा(समीक्षा)समिति की बैठक का गांधी सागर में आयोजन

27

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा(समीक्षा)समिति की बैठक का गांधी सागर में आयोजन

AHN News Uday Pratap Pilibhit
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद का ऋण जमा अनुपात 85.34% होने पर बधाई दी एवं जिन बैंकों का ऋण जमानुपात आरबीआई के मानक से कम था, उनके जिला समन्वयकों को आरबीआई के मानक के अनुरूप ऋण जमानुपात लाने के निर्देश दिये। महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की दिसम्बर तिमाही के लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि पर सभी बैंको को बधाई दी एवं निर्देशित किया कि समस्त बैंके शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्वतः रोजगार योजना, मत्स्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत समस्त लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों को प्रेषित की गयी ऋण पत्रावलियों की गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश दिये गए।
सभी बैंक के जिला समन्वयकों को कड़े निर्देश दिये गये कि वे जनपद में कार्यरत अपने समस्त शाखा प्रबन्धकों को यह निर्देश आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रेषित की गई पत्रावलियों का 15 दिनों के अंदर निस्तारित किया जाये। किसी भी ग्राहक/व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए और यदि कोई व्यक्ति ऋण लेने की मंशा से शाखा में आता है तो यह पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया जाए कि वह व्यक्ति बैंक में संचालित किसी भी योजना हेतु पात्र है अथवा नहीं, उसके उपरांत ही उस व्यक्ति को वापस किया जाए, यदि वो व्यक्ति किसी भी योजना में पात्र है तो उसे ऋण उपलब्ध कराया जाए।
बैठक की समीक्षा के दौरान पाया गया कि SHG की पत्रावलियों अत्याधिक मात्र में लंबित हैI इसके संबंध में निर्देश दिये हैं कि सभी बैंक 15 कार्यदिवस के अन्दर समस्त लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, डी0डी0एम0नाबार्ड, उप कृषि निदेशक, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समस्त बैक समन्वयक उपस्थित रहे