थाना झनकईया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

155

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा स्थित थाना झनकईया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना झनकईया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थाना झनकईया पुलिस द्वारा 24 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बग्गा 54 निवासी किशन सिंह धामी पुत्र गुमान सिंह धामी की किराने की दुकान से 10 गत्ते की पेटियों में अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
बरामद माल- 20 बोतल ओल्ड माॅक ××× RUM, 25 पव्वे MC dowels No 1 RUM, 37 पव्वे MC dowels No 1 Whiskey, 38 पव्वे 8 PM Whiskey, 10 बोतल MC dowels No 1 Whiskey, 10 बोतल MC dowels No 1 RUM, 72 कैन बियर HAYWARDS 5000
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बरामदगी के आधार पर थाना झनकईया में एफआईआर नंबर 32/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में झनकईया थाना अध्यक्ष अनिल जोशी, उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी, उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, कांस्टेबल चंदन सिंह, दीपक रावल तथा होमगार्ड सोनी राणा आदि शामिल रहे।