मुझे पूरा विश्वास की आप मोदी के इस निर्णय को स्वीकार कर पीलीभीत के विकास में मुझे भी अपने साथ लगाने का काम करेंगे। जितिन प्रसाद

97

AHN News Pilibhit
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के पीलीभीत सदर विधानसभा के अमरिया (ब्लॉक) में साहू- राठौर एवं तैलीक समाज के कार्यक्रम में देश के विकास को अनवरत जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और अधिक मजबूत करने की अपील करते हुऐ कहा कि इस बार हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मुझे मालूम की मतदाता मोदी जी की प्रतेयक गारंटी पर विश्वास करते हैं इसलिए यह लक्ष्य निश्चित ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि पीलीभीत मेरा घर है यहाँ के लोग सदैव से हमें स्नेह देते रहे आज जब मोदी ने अपने दूत के रूप में मुझे आपकी सेवा का जो अवसर प्रदान करनेव की दिशा में जो निर्णय लिया है,

मुझे पूरा विश्वास की आप मोदी के इस निर्णय को स्वीकार कर पीलीभीत के विकास में मुझे भी अपने साथ लगाने का काम करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री जितेंद्र प्रसाद

श्री प्रसाद के साथ आज शिवमंगल राठौर मण्डल अध्यक्ष अमरिया मानसिंह राठौर, ख़ूबकरन राठौर, डॉ लाखनसिंह राठौर, अजय राठौर, देशपाल राठौर, संतोष राठौर, उपस्थित रहे।