डीएम एसपी मंडल आयुक्त ने मण्डी परिसर से मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियों को किया रवाना।

38

डीएम एसपी मंडल आयुक्त ने मण्डी परिसर से मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियों को किया रवाना।

पीलीभीत सूचना विभाग 18 अप्रैल 2024/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मा0 मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डाॅ0 राकेश सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां मण्डी परिसर से चारों विधानसभाओं के 958 मतदान केन्द्रों व 1521 मतदेय स्थलों के लिए रवाना की गई। इस दौरान उन्होंने ने सभी विधानसभाओं के वितरण स्थल पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को वितरित की जा रही मशीनों व अन्य सामग्री के काउंटर को देखा, साथ ही पोलिंग पार्टियों को वितरित की गई सामग्री मिलान के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी सेक्टर मजिस्टेट को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने पीठासीन अधिकारी से यह प्रमाण अवश्य लें कि सभी प्रपत्रों का मिलान कर लिया गया है तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी प्रमाण देगें कि सभी पोलिंग पार्टियों को सामग्री पूर्ण उपलब्ध कराई गई है। सभी स्थलों पर स्वास्थ्य की लगी टीमों के डाक्टरों से बात करते हुये निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें और यदि किसी को कोई समस्या हो तो दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कल जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चारों विधानसभाओं के लिए मतदान प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक सम्पन्न किया जायेगा। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 14 जोन व 102 सेक्टर में बांटा गया है तथा सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिटरी की व्यवस्था की गई है। जनपद में कुल मतदाता 1461062 हैं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।