खटीमा उपप्रभागीय वनाधिकारी वर्मा ने किया वनों को आग से बचाने की अपील

118

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

वन हैं आपके, बचाइए इन्हें आग से

खटीमा- उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खटीमा उपप्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा ने आम जनमानस से वनों को आग से बचाने की अपील किया है। उन्होंने कहा है कि कृषि अवशेष ना जलाएं। वनाग्नि दुर्घटना की जानकारी होने या किसी व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगाते हुए पाए जाने पर इसकी सूचना निकटस्थ क्रू स्टेशन या वन चौकी पर देने के लिए अनुरोध किया गया है। वहीं वनाग्नि दुर्घटनाओं से संबंधित सूचना देने के लिए विभाग द्वारा सुरई, किलपुरा तथा खटीमा रेंज के अंतर्गत 23 क्रू स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड वन विभाग द्वारा वनाग्नि दुर्घटना की जानकारी देने हेतु टोल फ्री नंबर 1800-1800-4141 भी जारी किया गया है। वहीं एसडीओ वर्मा ने कहा है कि पर्यावरण संतुलन में वनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वन क्षेत्र को सबसे बड़ा खतरा अग्नि दुर्घटना से होता है। वर्तमान में वनाग्नि काल अपने पूर्ण चरम पर है। इसलिए उत्तराखंड की वन संपदा को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।