उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा विंग ने पत्रकार पर मुकदमे के विरोध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन* *दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग

145

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा विंग ने पत्रकार पर मुकदमे के विरोध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन*
*दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा विंग के द्वारा मंगलवार को शैली शर्मा की नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।। ज्ञापन में महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा पत्रकार पर लिखाए गए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कई से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद पीलीभीत में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारीगणों द्वारा अपने अधिकारियों का अनैतिक रूप से प्रवेश प्रयोग कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कर्मियों के उजागर होने से बचने के लिए गलत प्रयोग किया जा रहा है ।यदि कोई आमजन व्यक्ति या पत्रकार बंधु इस संबंध में कोई तथ्य प्रशासन के सामने रखता है तो उसको चुप कराने हेतु फर्जी मुकदमा लिखवाकर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है पिछले कई दिनों से पीलीभीत जिले के विभिन्न समाचार पत्रों में चिकित्सा विभाग की कमियां उजागर हो रही है। ज्ञापन देने वालों में शेली शर्मा युवा जिला अध्यक्ष आशीष लोधी युवा नगर अध्यक्ष एडवोकेट आरके शर्मा कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव गौरव राणा निखिल रवि रस्तोगी ऋषभ अभिनेत्री, प्रतीक अग्रवाल, राजन श्रीवास्तव, सैफ अंसारी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।।