पूरनपुर विकासखंड लिख रहा भ्रष्टाचार का नया इतिहास बगैर अप्रूव्ड एक्शन प्लान रिपोर्ट के ही निकाल कर गबन कर ली लगभग 50 लख रुपए की धनराशि

279

पूरनपुर विकासखंड लिख रहा भ्रष्टाचार का नया इतिहास बगैर अप्रूव्ड एक्शन प्लान रिपोर्ट के ही निकाल कर गबन कर ली लगभग 50 लख रुपए की धनराशि

पीलीभीत पूरनपुर विकासखंड में पंचायती राज विभाग इस वक्त भ्रष्टाचार का नया इतिहास लिख रहा है
आपको बता दें पूरनपुर विकासखंड में 189 गांव है जिसमें ई ग्राम स्वराज पर 187 गांव का एक्शन प्लान फीड है दो गांव का एक्शन प्लान आज तक फीड नहीं किया गया और 2023,, 24 वित्तीय वर्ष में लगभग 50 लाख रुपया निकल गया
जब इस बात की जानकारी एडियो पंचायत से ली गई तो
उन्होंने बताया कि बगैर एक्शन प्लान अप्रूव्ड किए कोई पैसा नहीं निकलना चाहिए

सचिव नागेंद्र से बात की गई तो वह पहले तो चौक गए इसके बाद कहने लगे कि यह हमारे कार्यकाल का मामला नहीं है यह

सचिन वसीम तो कहने लगे यह पुराने काम का पैसा था इसके लिए हम प्लान कहां से लाते
मगर सचिव साहब को यह नहीं पता कि काम जरूर पुराना था मगर काम तो दर्शना चाहिए था

इस वक्त पंचायती राज में तैनात सचिव और ग्राम प्रधान मिलकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति की धज्जियाँ उड़ाते हुए सरकारी खजाने को लूटने में लगे हुए हैं

सूत्र बताते हैं कि जिले के अधिकारियों का भी इस भ्रष्टाचार के खेल में पूरा सहयोग रहता है
नहीं तो इतने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम नहीं दिया जा सकता

अभी हाल ही में चुनाव से पहले पंचायती राज में तैनात पीलीभीत के ईमानदार डीपीआरओ ने भ्रष्टाचार में लिफ्त लगभग 8 सचिवों को Fir की धमकी देते हुए नोटिस जारी किए थे
जिसमें ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र का भी नाम था
ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र कुमार को दिए गए कारण बताओं नोटिस में लिखा था आप द्वारा निम्न ग्राम पंचायत में सचिव के रूप में तैनात रहते हुए पांचवा वित्त आयोग के अंतर्गत इमरान अहमद के नाम से संलग्न विवरण के अनुसार विभिन्न तिथियां में लाखों रुपए का भुगतान किया गया अधोहस्ताक्षरी द्वारा इसकी समीक्षा किए जाने पर ग्राम पंचायत बार स्थिति निम्न पाई गई

ग्राम पंचायत सेल्हा में 23/10/2023 को पांचवें वित्त में दो चरणों में 50000 का भुगतान किया गया,
पुरैना त0 महाराजपुर में 30/10/2023 को पांचवी वित्त से ₹30000 की धनराशि का एक चरण में भुगतान किया गया,

, बख्तापुर गांव में 10/06/2023 से 04/08/2023 तक पांचवें वित्त से तीन चरणों में 82200 का भुगतान किया गया

गैरतपुर जप्ती गांव में 09/08/2023 को पांच में वित्त में एक चरण में 25000 का भुगतान किया गया

राजपुर त0 महाराजपुर में 08/08/2023 से 23/10/2023 तक पांचवें वित्त में दो चरणों में 33195 रु का भुगतान किया गया

राजपुर त0 महाराजपुर गांव में 15 वें वित्त में
28/12/2023 को 30500 की धनराशि का भुगतान एक चरण में किया गया

पुरैना त0 महाराजपुर में 30/10/2023 क़ो 15 वें वित्त में 24368 रुपए का भुगतान किया गया

ग्राम पंचायत सेल्हा में 20/12/2023 को 15वां वित्त में 54500 का दो चरणों में भुगतान किया गया

, उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है कि आप द्वारा एक ही व्यक्ति को अलग-अलग कार्यों में वेंडर फीड करते हुए नियम विरुद्ध ढंग से इमरान अहमद नामक व्यक्ति से दूरभीसंदी करके कूट रचित तरीके से में उक्त ग्राम पंचायत में शासकीय धनराशि का गवन किया गया है इससे आपकी संदिग्धता स्पष्ट रूप से प्रतीत होती है आपको इस कारण बताओं नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि आप नोटिस प्राप्ति के 7 दोनों के अंदर साक्ष सहित अपना स्पष्टीकरण अधो हस्ताक्षरी के सम्मुख प्रस्तुत करें यदि निर्धारित अवधि में आपका कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है तदनुसार आपके विरुद्ध उक्त आरोपी में दोषी मानते हुए निम्नलिखित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी तथा शासकीय धनराशि का जानबूझकर अपहरण करने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई भी प्रारंभ की जाएगी इसके लिए आप स्वयं उत्तरदाई होंगे इसके साथ- साथ उक्त से संबंधित समस्त अभिलेख लेकर दिनांक 01/ 02 /2024 को अपराह्न 1:00 बजे अधोस्तक्षरी कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें आहरित धनराशि का विवरण संलग्न है

इसी तरह सभी कारण बताओं नोटिसों में एक ही जैसी स्क्रिप्ट तैयार की गई

सूत्र बताते हैं कि इसके बाद मोटी रिश्वत का खेल चला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में अलग-अलग दिनों पर एक-एक सचिव को बुलाया गया कुछ सचिवों का मामला रफा-दफा कर दिया गया कुछ एक सचिवों पर नाम मात्र के लिए कार्यवाही की गई

इतने बड़े भ्रष्टाचार में विभागीय कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचारी सचिवों के हौसले बुलंद हैं

विकासखंड पूरनपुर के दो गांव में बगैर अप्रूव्ड एक्शन प्लान के
वित्तीय वर्ष 2023 / 24 में ₹15 एवं पांचवें वित्त से
लगभग 50 लाख की धनराशि का गबन किया गया है

वही इस मामले को एक समाज सेवी द्वारा अधिकारियों को अवगत कराते हुए लोकायुक्त में ले जाने की तैयारी की जा रही है