खटीमा एवं सुरई वन क्षेत्र का उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण तथा अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

233

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं नैनीताल पीके पात्रो, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ विनय भार्गव तथा प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बागरी द्वारा खटीमा तथा सुरई क्षेत्र के वनाग्नि प्रबंधन एवं विभिन्न वानिकी गतिविधियों एवं विभिन्न क्रू स्टेशनों का निरीक्षण किया गया जहां प्रभाग में वनाग्नि नियंत्रण की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। वहीं उन्होंने प्रभाग के अंतर्गत फॉरेस्ट फायर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा सुरई वन विश्राम भवन एवं अन्य चौकियों का भी निरीक्षण कर पुरानी चौकियों के जीर्णोद्धार हेतु निर्देश दिया गया। इसके बाद उनके द्वारा सुरई इको टूरिज्म के सफारी मार्गों का निरीक्षण किया गया जहां इसको और अधिक विकसित करने के प्रयास हेतु अधिनस्थ स्टाफ को निर्देशित किया गया। पीके पात्रो तथा डॉक्टर विनय भार्गव द्वारा सुरई वन क्षेत्र में विभिन्न एएनआर क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया तथा भविष्य में इन क्षेत्रों में की जाने वाली विभिन्न वानिकी गतिविधियों के संपादन के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। अंत में उनके द्वारा चूका प्रवासी पक्षी केंद्र का भी अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी सुरई राजेंद्र मनराल तथा वन क्षेत्राधिकारी खटीमा महेश चंद्र जोशी सहित खटीमा और सुरई रेंज के अन्य अधिनस्थ स्टाफ मौजूद रहे।