Pilibhit DM ने शारदा नदी के चंदिया हजारा में चल रहे बाढ़ से बचाव हेतु कराये जा रहे कार्यो का मौके पर जाकर किया निरीक्षण। समस्त कार्यों को 10 जून तक पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

41

Pilibhit DM ने शारदा नदी के चंदिया हजारा में चल रहे बाढ़ से बचाव हेतु कराये जा रहे कार्यो का मौके पर जाकर किया निरीक्षण।
समस्त कार्यों को 10 जून तक पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

पीलीभीत सूचना विभाग 19 मई 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज ग्राम चंदिया हजारा, खिरकिया बरगदिया एवं ढाकाचाट आदि में चल रहे बाढ़ से बचाव हेतु कराये जा रहे 1500 मीटर लंबी स्लोप पिंचिंग, 1100 मीटर लम्बाई में रिजपोर्शन में 3 रो में परक्यूपाईन लगाने कार्य, इन्वेटेड परक्यूपाईन कटर 3 रो में बनाने के कार्यों का मौके पर पहुॅचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट में स्वीकृत किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना की लागत 998.61 लाख है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त परियोजना की जानकारी मैप लेआउट के माध्यम से भी ली गई।उन्होंने चल रहे कार्यों को देखा एवं गुणवत्ता परखी गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना शासन द्वारा भूमि के कटान को सुरक्षित करने हेतु स्वीकृति की गई है। अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना से कृषि योग्य भूमि 250 एवं 15000 आबादी लाभान्वित होगी। इसके साथ उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि अवशेष कार्य को 10 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य गुणवत्तापरक व पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किये जाए।
इस दौरान अधिशासी अभियन्ता बाढ खण्ड पूरनपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।