मानसिक रूप से अस्वस्थ गुमशुदा महिला की तलाश, पति ने कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

241

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद पीलीभीत के ग्राम नगराफिजा, पोस्ट गैझाडा, थाना बरखेड़ा उत्तर प्रदेश निवासी नन्हेंलाल पुत्र हेमराज ने अपनी पत्नी चित्रवती देवी उम्र 35 वर्ष, मानसिक रूप से अस्वस्थ की गुमशुदगी की रिपोर्ट जनपद चंपावत के थाना टनकपुर में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रार्थी अपनी पत्नी चित्रवती देवी दो बच्चे और चार अन्य लोगों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के बाद 10 मई 2024 को सिद्ध बाबा नेपाल भी गए थे। जहां से वापस आते समय शारदा बैराज पुल के पास से उनकी पत्नी चित्रवती देवी कहीं गुम हो गई। प्रार्थी ने रिपोर्ट में लिखा है कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ तथा बाया हाथ विकलांग है, उसका रंग सांवला, कद 4.5 फीट, लाल रंग की धोती, हाथ में सफेद रंग का थैला लिए हुए तथा उम्र 35 वर्ष है।
उक्त महिला के संबंध में यदि किसी सज्जन व्यक्ति को कोई जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क/सूचित करने का कष्ट करें।
1- जांचकर्ता अधिकारी का मोबाइल नंबर- 9756433738
2- गुमशुदा महिला के पति का मोबाइल नंबर-
9761814232, 8057269506, 7895006593, 9720805990