संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348
सितारगंज 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के द्वारा “मेरी लाइफ” कार्यक्रम के तहत पुराने कपड़ों, बर्तनों व किताबों को शिविर लगाकर वितरण किया गया। 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश के क्रम में शनिवार को वाहिनी मुख्यालय सितारगंज में “मेरी लाइफ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्व में संग्रहित किए गए पुराने कपड़ों, बर्तनों व किताबों को जरूरतमंद एवं गरीबों को वितरित किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि अपने आसपास के इलाके को साफ सुथरा रखें, प्लास्टिक की थैली व प्रतिबंधित थैली का उपयोग न करें, ऊर्जा की बचत करें तथा जल का संरक्षण करें ताकि पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ बना रहे। वहीं प्राकृतिक पदार्थों को भी बचाए रखने के लिए अपील किया गया। एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सभी उत्साहित लाभार्थियों ने सराहना एवं प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
वहीं समस्त लाभार्थियों ने बताया कि प्राप्त सामानों का अपने जीवन में सदुपयोग करेंगे। इस दौरान शस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, उप कमांडेंट सुनील कुमार, उप कमांडेंट अनुराग, निरीक्षक मनोहर लाल, मुख्य आरक्षी आदित्य, आरक्षी कन्हैया, अरुण, सोनवाले गणेश तथा नितीश जोधा आदि मौजूद रहे।