हिन्दू महासभा ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को करेगी हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती का आयोजन*
हिन्दू महासभा की बैठक में व्यापारी संजीव मिश्रा को बनाया गया जिला कोषाध्यक्ष पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
पीलीभीत। रविवार शाम को हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा की अगुवाई में संगठन की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन का विस्तार कर नवीन चेहरों को जिम्मेदारियां सौ़पी गई एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं भी की गईं। इसी के साथ यह घोषणा भी की गई कि हिंदू महासभा ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को भिन्न भिन्न मंदिरों पर हनुमान चालीसा एवं आरती का आयोजन करेगी।
बैठक का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने अपने जोशीले भाषण के साथ किया। जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को अवगत कराया कि जिले के हर क्षेत्र हर गांव हर शहर में हर जाति हर समाज के लोग समाज के हित के लिए आगे बढ़कर संगठन से जुड़ना चाहते हैं, युवा धर्म और संस्कृति के लिए जागृत हो चुके हैं, आज का युवा अपनी संस्कृति को पहचानना चाहता है अपने धर्म को जानना चाहता है जिसके लिए वह हिंदू महासभा की ओर आशावादी नयनों से निहार रहा है। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि वर्तमान में एक समस्या समाज के बीच तेजी से उभर कर आई है जो पुलिस प्रशासन से जुड़ी है पुलिस प्रशासन में भर्ती नए रंगरूट समाज के आम जन से अक्सर अभद्र व्यवहार करते पाए जा रहे हैं। लोग अपनी समस्या लेकर थानों और चौकियों में पहुंचते हैं मगर नए रंगरूट उनसे अभद्रता के साथ बात ही नहीं करते बल्कि उनको बैरंग लौटा भी देते हैं, और विरोध करने पर उनके ऊपर ulte मुकदमे भी दर्ज करा दिए जाते हैं। ऐसे में जनता और समाज की इस समस्या को लेकर जल्द ही एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक और डीएम को सौंपा जाएगा। इसके उपरांत तमाम सदस्यों व पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात बैठक में सबके समक्ष रखी, अपनी समस्याओं व समाज की जटिलताओं पर चर्चा की गई। बैठक में हिंदू संस्कृति और भारतीय सभ्यता को सुदृढ और सशक्त बनाने और बनाए रखने के संबंध में विशेष निर्णय लेने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने अवगत कराया कि लोगों को संगठन से जोड़ने एवं धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को जो हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है उसे प्रमुखता से सभी को अनुपालित करना है सभी को उस हनुमान चालीसा पाठ में उपस्थित रहना है। इस अवसर पर जिन नए चेहरों को जिम्मेदारियां सौंप गई उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया गया सभी को बधाई देते हुए सभी से समाज के प्रति समर्पित रहने की अपेक्षा की गई। इसके उपरांत बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाइयां ज्ञापित कीं। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मयंक जायसवाल के द्वारा किया गया। बैठक में संजीव मिश्रा को जिला कोषाध्यक्ष, कवि अमित अल्प, विपुल पांडेय एवं राहुल पांडेय को जिला उपाध्यक्ष,भानु प्रताप एवं मुकेश कुमार को जिला मंत्री बनाया गया एवं जितेंद्र मौर्य को युवा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया एवं लवी सिंह, अमित कुमार, सनी कश्यप, सक्षम सक्सेना, चेतन श्रीवास्तव, तरुण विश्वकर्मा, अंशुल भारद्वाज को युवा नगर मंत्री बनाया गया एवं सचिन वर्मा को युवा जिला मंत्री, सचिन गुप्ता को युवा जिला सदस्य बनाया गया एवं महिला टीम में कविता रावत को जिला महामंत्री, पूजा गुप्ता को नगर अध्यक्ष एवं राखी, भगवंती, गेंदावती को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं नगर टीम में प्रमोद कश्यप को नगर महामंत्री, मनोज वर्मा, पवन सक्सेना को नगर उपाध्यक्ष, लक्ष्मण मौर्य, दीपक राजपूत, अजय शर्मा, अतुल शर्मा को नगर मंत्री एवं हृदयेश कुमार को युवा नगर उपाध्यक्ष की नवीन जिम्मेदारियां प्रदान की गईं। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पण्डित पंकज शर्मा, मयंक जायसवाल, गौरव शर्मा, आयुष सक्सेना, सुनील कश्यप, सर्वेश कुमार, प्रेम सागर शर्मा, शलभ सिंह गंगवार, आनंद गुप्ता, अमन संजोग, कृष्णा साहनी, बिंदु सिंह, अक्षत गुप्ता आदि सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।