“मेरी लाइफ” कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने ई-कचरा से होने वाले दुष्प्रभावों एवं बचाव के संबंध में जानकारी देकर किया जागरूक

112

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

सितारगंज 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल द्वारा “मेरी लाइफ” के तहत बटालियन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 57 बटालियन शस्त्र सीमा बल सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशानुसार दिनांक 5 मई 2024 से मेरी लाइफ कार्यक्रम गतिमान है। इसी क्रम में पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर सशस्त्र सीमा बल के जवानों और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए आए दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं गुरुवार को वाहिनी मुख्यालय सितारगंज में ई-कचरा के निपटारा के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ई-कचरा निपटारा के संबंध में विस्तृत जानकारी की गई, साथ ही वर्तमान समय में ई-कचरा से होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया। दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले मोबाइल, रेडियो तथा बिजली के उपकरणों आदि का जीवन काल शेष हो जाने के बाद खुले वातावरण में ना फेंक कर उसे आधिकारिक ई-कचरा वेंडर को देने या बेचने हेतु जागरूक किया गया। आपको बता दें कि ई-कचरा काफी खतरनाक होता है और भारत में काफी कम संख्या में लोग ई-कचरा से चिर परिचित हैं। इसीलिए शिविर में पर्यावरण पर ई-कचरा से होने वाले दुष्प्रभावों तथा उनसे बचाव हेतु जानकारी दी गई। साथ ही जवानों को भी अपने परिजनों तथा सगे संबंधियों को ई-कचरा के दुष्प्रभावों तथा उससे बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए सलाह दिया गया। शिविर में द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार, उप कमांडेंट सुनील कुमार, उप कमांडेंट अनुराग, निरीक्षक मनोहर लाल, उप निरीक्षक ज्ञान देव, उप निरीक्षक संचार मनोहर लाल, मुख्य आरक्षी आदित्य द्विवेदी तथा आरक्षी विजेंद्र सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद रहे।