*पान मसाला व तम्बाकू को अलग-अलग दुकानों पर बिक्री करने की सरकारी अधिसूचना के सम्बन्ध में। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सोपा गया *

54

*पान मसाला व तम्बाकू को अलग-अलग दुकानों पर बिक्री करने की सरकारी अधिसूचना के सम्बन्ध में। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सोपा गया *

(रिपोर्ट संजीव मिश्रा)
पीलीभीत
*पान,मसाला व तम्बाकू की बिक्री पर या तो पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा इस नियम को संज्ञान में लेते हुए आप इसका निरस्तीकरण करने का कष्ट करें।*

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश संगठन द्वारा आदेशित एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा,*

*जिसमें कहा गया कि कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने एक अधिसूचना जारी की हैं, जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश में एक ही दुकान से पान,मसाला और तम्बाकू की एक साथ बिक्री पर रोक लगा दी गई है यह आदेश पूर्ण रूप से अव्यावहारिक है ‌। क्योंकि पान,मसाला और तम्बाकू का व्यवसाय हर गली,नुक्कड़,चौक एवं चौराहों पर होता है । जिसे की अधिकतम गरीब वर्ग के व्यापारी करके अपने परिवारजनों का भरण पोषण करते हैं । पान, मसाला और तम्बाकू एक साथ बेचने वाले दुकानदारों को फूड लाइसेंस लेना पड़ेगा , इसके लिए कई बार उनको सरकारी विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा। इससे अफसरशाही को ही मात्र बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय पुलिस भी दुकानदारों को नाजायज रूप से परेशान कर उनका उत्पीड़न करेगी । पान-मसाले के दुकानदारों के लिए यह लाइसेंस लेना पूर्णता असंभव होगा।

*अतः उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आपसे विनम्र निवेदन करता है कि उ०प्र० में पान,मसाला और तम्बाकू की बिक्री पर या तो पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा इस नियम को संज्ञान में लेते हुए आप इसका निरस्तीकरण कराने का कष्ट करें।*

इस ज्ञापन में जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता,जिला महामंत्री स्वतंत्र देवल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डालचंद सक्सेना,जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल(सोनू महातिया),मनीष गुप्ता, नगर अध्यक्ष रवि शर्मा, मनीष छाबड़ा,पंकज अग्रवाल,राजन सिंह,हरीश ढुलवानी ने सौंपा।

———————-