संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348
जनपद पिथौरागढ़ के तहसील क्षेत्र डीडीहाट के ग्राम गांव ओगला निवासी आयुष कुमार पाठक उम्र 19 वर्ष पुत्र नवीन पाठक एक निर्धन परिवार से हैं। जिनकी दोनों किडनी लगभग 80% तक फेल हो चुकी है। तमाम इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सलाह दिया है जिसका खर्चा कम से कम 15 लाख से अधिक बताया जा रहा है। इलाज का खर्च अधिक होने के चलते निर्धन व गरीब परिवार से संबंध रखने वाले परिजन युवक का इलाज कर पाने में असमर्थ है। अतः परिजनों ने आप सभी से विनम्र आग्रह और अपील किया है कि आप सभी उनके परिवार को अपने स्तर से कुछ ना कुछ मदद करने का कष्ट करें। मानवता और इंसानियत के नाते आप सभी के मदद से एक निर्धन होनहार बच्चे की जान बच सकती है। इसलिए आप सभी से विनम्र प्रार्थना है की एक निर्धन व होनहार बच्चे की जान बचाने के लिए आप सभी मिलकर कुछ आर्थिक सहयोग करें। आप सभी की दुआओं और सहयोग से एक निर्धन होनहार बच्चे का इलाज शुरू हो जाएगा और हम सभी के प्रयासों से इस युवक की जान बचाने के लिए मदद कर उस परिवार की आंखों में खुशी ला सकते हैं।
कृपया इस खाते में सहयोग राशि भेज कर बच्चे की जान बचाने के लिए मदद कर सकते हैं।
नवीन पाठक
खाता संख्या- 919010045339466
आईएफएससी- UTIB0003683@highlight
Contact Mob- 9899568033, 9690658196