जनपद बरेली विकास खंड भदपुरा में रहागीरों को पिलाया गया मीठा पानी जिससे राहगीरों ने गर्मी में राहत की सांस ली।

104

जनपद बरेली विकासखंड भदपुरा में रहागीरों को पिलाया गया मीठा पानी।

जनपद बरेली विकासखंड भदपुरा में रहागीरों के लिए मीठा पानी पिलाया गया जिसमें मीठे पानी को पिलाने का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार में अपने हाथों से राहगीरों को पानी पिला कर किया।जिससे राहगीरों ने गर्मी के मौसम में  राहत की सांस ली और आने-जाने वाले लोगों ने मीठे तथा ठंडे पानी का आनंद प्राप्त किया इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रताप गंगवार,कोठा मक्खन के ग्राम प्रधान शिशुपाल गंगवार सहित तमाम कार्य करता मौजूद रहे ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने ठंडे पानी को पीकर आनंद प्राप्त किया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार ने बताया है कि आज के दिन भदपुरा ब्लॉक में ही नहीं जगह-जगह पर मीठे पानी को पिलाया जा रहा है जिससे राहगीरों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Ahn media रिपोर्ट यशपाल सिंह।