हिन्दू महासभा के युवा जिला महामंत्री ने पालिका अध्यक्ष के सहयोग से कराया गौवंशीय पशुओं का अंतिम संस्कार*

91

*हिन्दू महासभा के युवा जिला महामंत्री ने पालिका अध्यक्ष के सहयोग से कराया गौवंशीय पशुओं का अंतिम संस्कार*

पीलीभीत। रविवार सुबह को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर ब्रह्मचारी घाट पर गंगा स्नान करने गए श्रद्धालुओं ने हिंदू महासभा के युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना को सूचना दी कि घाट के किनारे पर कुछ गौवंशीय पशु मारे हुए पड़े हैं, जिनमें से कुछ को कुत्तों आदि ने भी खाया हुआ है। सूचना प्राप्त होने पर युवा जिला महामंत्री तत्काल ब्रह्मचारी घाट पहुंचे वहां पर मौके पर उन्हें लगभग 8 से 10 गौवंशीय पशुओं के अधखाए शव पड़े दिखे जिसकी सूचना उन्होंने अपने युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा को दी युवा जिलाध्यक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल को सूचना दी एवं इस समस्या के समाधान की मांग की। सूचना प्राप्त होने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल मौके पर जेसीबी भेजकर गौवंशीय पशुओं का अंतिम संस्कार कराया।