परमिट शर्तों का उल्लंघन तीन बसें सीज परमिट समाप्त एक टेंपो सीज क्षमता से अधिक सवारियां दो ईको पर पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

48

परमिट शर्तों का उल्लंघन तीन बसें सीज परमिट समाप्त एक टेंपो सीज क्षमता से अधिक सवारियां दो ईको पर पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

पीलीभीत 19 जून 2024जनपद पीलीभीत, लखीमपुर, पलिया कलां, टनकपुर, नेपाल इत्यादि से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान को जाने हेतु पीलीभीत होकर गुजरने वाली अनाधिकृत बसों के संचालन की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा इस प्रकार वाहनों के विरुद्ध बुधवार को प्रातः चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान पीलीभीत बरेली एवं पीलीभीत जहानाबाद मार्ग पर गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें तीन बसें जो की परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित होती पाई गई उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए दो बसों को ललौड़ीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया तथा एक बस के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई इसी प्रकार इन मार्गों पर चल रहे ऑटो, टेंपो तथा ईको इत्यादि वाहनों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग में परमिट समाप्त एक ऑटो टेंपो संचालित होते हुए पाया गया जिस पर सीज की कार्रवाई की गई दो ईको वाहन क्षमता से अधिक सवारियां ले जाते हुए पाया गया उसके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
इस प्रकार विभिन्न वाहनों के विरुद्ध की गई प्रवर्तन कार्यवाही से 88000 प्रशमन शुल्क वसूला गया

Report Harish Gangwar