योगी के शासन में डीएसपी बना सिपाही महिला सिपाही के साथ रंगरलियां मनाने वाले डीएसपी कृपा शंकर को बनाया गया सिपाही

289

योगी के शासन में डीएसपी बना सिपाही महिला सिपाही के साथ रंगरलियां मनाने वाले डीएसपी कृपा शंकर को बनाया गया सिपाही

आपको बता दें लखनऊ. महिला सिपाही के साथ कानपुर की एक होटल में पकड़े गए उन्नाव के बीघापुर के तत्कालीन डीएसपी कृपा शंकर कनौजिया पर बड़ी कार्रवाई हुई है लगभग 3 साल तक चली जांच के बाद उनका इतना बड़ा डिमोशन किया गया कि डीएसपी से सिपाही बना दिया गया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. यह मामला जुलाई 2021 का है जब कृपाशंकर ने SP से एक दिन छुट्टी मांगी थी
छुट्टी लेकर वह घर से बिना बताये ‘गायब’ हो गए और एक होटल में
महिला सिपाही के साथ पकड़े गए थे

. दरअसल उन्नाव के बीघापुर सर्किल के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी छुट्टी मिलने के बाद वे घर जाने की बात कहकर कहीं और चले गए . जब वे घर नहीं पहुंचे फोन लगाया गया तो उनके सारे फोन बंद जा रहे थे पत्‍नी को अनहोनी की आशंका हुई उन्‍होंने एसपी से गुहार लगाई एसपी ने तुरंत जांच टीम में गठित की

सर्विलांस टीम ने कृपा शंकर कनौजिया को तलाशना शुरू कर किया . तो लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिली यहां महिला सिपाही और डीएसपी एक ही रूम में मिले

इस पूरे खेल के उस वक्त कई वीडियो भी वायरल हुए थे और पुलिस की खूब किरकिरी भी हुई थी

फिलहाल शासन और प्रशासन की जांच के बाद उन्हें डीएसपी से सिपाही बनाकर गोरखपुर में तैनात कर दिया है