बरसात में खुली नगर पंचायत शीशगढ़ की पोल , जल मग्न हो गया पूरा कस्बा
स्थान – शीशगढ़ जनपद बरेली
रिपोर्ट – नवाज़ शरीफ़
मो- 9068174037
शीशगढ़ में बुधबार को हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली लेकिन कस्बे के लोगो को एक नई मुसीबत झेलनी पड़ रही है पूरे कस्बे में पानी निकासी की उचित व्यबस्था न होने कारण पूरा कस्बा जलमग्न हो गया है कई दुकानदारो की दुकानों में पानी घुस
गया जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है ब लोगो को आवागमन करने में भी काफी समस्या हो रही है ।
वहीं लोगो की समस्या को देखते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वसीम अकरम ने चेयरमैन पर कस्बे की सफाई ब्यबस्था पर ध्यान न देने का आरोप लगाया व दर्जनों लोगों के साथ मिलकर अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर कस्बे की सफाई ब्यबस्था जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की ।