जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति व पर्यावरणीय की समिति की बैठक सम्पन्न।
पीलीभीत सूचना विभाग 27 जून 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरणीय समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। गंगा समिति की समीक्षा बैठक के दौरान गोमती नदी के किनारे स्थित ग्रामों को ओडीएफ व ओडीएफ प्लस कराना, विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन व्यवस्था को लागू किये जाने पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में उन्होने कहा कि कूड़ा व प्लास्टिक नदी में प्रवाहित न हो, गोमती नदी व सहायक नदी में मिलने वाले नालों की सूची तैयार की जाये तथा प्रत्येक नाले में जाली लगाई जाये व उसकी नियमित सफाई की व्यवस्था सम्बन्धित निकाय व ग्राम पंचायत स्तर से सुनिश्चित कराई जाये तथा नालों व नदी में कूड़ा न डाला जाये इसके लिये व्यापक रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाये। बैठक में वन विभाग को निर्देश दिये कि गोमती नदी के किनारे स्थित सरकारी भूमि को चिन्हित कर वृहत वृक्षारोपण तथा तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्वार की कार्यवाही के साथ गंगा संरक्षण के लिए आवश्यक कार्य किये जाये। कृषि विभाग को निर्देश दिये कि गोमती नदी के किनारे स्थित ग्रामों में जैविक कृषि पद्धति तथा जल संचयन सम्बन्धित सिंचाइ पद्धतियों को बढ़ावा दिया जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि गोमती संरक्षण सम्बन्धी संचालित व निर्माणाधीन सीवरेज शोधन व औद्योगिक उत्प्रवाह शोधन सम्बन्धी कार्यो के प्रभावी संचालन व प्रगति की समीक्षा किये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि गोमती उद्गम स्थल के किनारे स्थित गांव व नगर पंचायतों में गंगा आरती का आयोजन कराया जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु कार्ययोजना के अनुपालन की स्थिति तथा खुले में प्लास्टिक कैरी बैग जलाने/उपयोग करने वाले डिफाल्टरों के विरूद्ध कार्यवाही की स्थिति, कन्सट्रक्शन डिमोलेशन वेस्ट के पुर्नचक्रिय किये जाने हेतु स्थल चिन्हीकरण की स्थिति, नगर पंचायत पकडिया नौगवा में एम0आर0एफ0 सेन्टर के लिए टेण्डर की कार्यवाही, जनपद के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पीलीभीत एफएसटीपी के संचालन की स्थिति, प्रदूषणकारी वाहनों के सम्बन्ध में जन जागरूकता जाग्रति करना तथा दोषी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की स्थिति एवं ई-वेस्ट प्रबन्धन हेतु ई-रिटेलर को चिहिन्त कर और ई-वेस्ट कलेक्शन सेन्टर की स्थापना की जानकारी ली और सभी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ सामाजिक वानिकी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, एआरटीओ, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।