पीलीभीत बिजली विभाग की लापरवाही से भट्टे पर काम कर रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत
पीलीभीत विकासखंड मरौरी के ग्राम पंचायत बिठौरा कला स्थित तारा ब्रिक फील्ड पर काम कर रहे एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई आपको बता दें कुछ समय पूर्व तारा ब्रिक फील्ड के मालिक ने बिजली विभाग में शिकायत करते हुए बताया था की उनके भट्टे के ऊपर से झूलते हुए बिजली के तारों की लाइन जा रही है जो कभी भी भट्टे पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए हादसे का सबक बन सकती है और आज एक श्रमिक की बिजली के तारों से करंट लगने से मौत हो गई
तारा ब्रिक फील्ड के मालिक नसीब अहमद ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ के धधुआ गाजन निवासी श्री राम पुत्र रामलाल भट्टे पर काम कर रहे थे ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के नंगे तारों की चपेट में आने से श्री राम के करंट लग गया आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने श्री राम को मृत घोषित कर दिया डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है पुलिस और घर वालों को सूचना दे दी गई है
अगर समय रहते बिजली विभाग जाग गया होता और भट्टे के ऊपर झूल रहे बिजली के तारों को ठीक किया होता तो आज श्री राम की करंट से मौत नहीं होती