मा0 मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं मौके पर पहुंचकर किया सर्वेक्षण।* *बाढ़ से प्रभावित लोगों से की बातचीत, जानी उनकी समस्याऐं व वितरित की राशन किट।* *किसानों की फसलों का आकलन कर दिया जायेगा मुआवजा- मुख्यमंत्री।*

57

मा0 मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई एवं मौके पर पहुंचकर किया सर्वेक्षण।*

*बाढ़ से प्रभावित लोगों से की बातचीत, जानी उनकी समस्याऐं व वितरित की राशन किट।*

*किसानों की फसलों का आकलन कर दिया जायेगा मुआवजा- मुख्यमंत्री।*

पीलीभीत सूचना विभाग 10 जुलाई 2024/ मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद पीलीभीत के बाढ़ प्रभावित तहसील कलीनगर व पूरनपुर के ग्रामों का हवाई सर्वेक्षण किया, साथ ही चंदिया हजारा पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याऐं जानी एवं उनको राशन किट वितरित की।
जनपद की तहसील पूरनपुर के ग्राम अभयपुर जगतपुर में बाढ़ राहत शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मा0 मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि जिन- जिन ग्रामों के लोग बाढ़ से प्रभावित हुये है उनको सुरक्षित स्थान पर रखा जाये तथा इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि लोगों को भोजन व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये जब तक की स्थिति सामान्य नही हो जाती है। उन्होंने निर्देश दिये पशुओं के लिए भूसा/चारे की व्यवस्था की जाये जिससे कोई पशु भूखा न रहे।
मा0 मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिन बाढ पीड़ितों के मकान गिर गये हैं उनकी शीघ्र ही सूची तैयार कर प्रेषित की जाये जिससे की पीड़ित व्यक्तियों को आवास दिया जा सके और जिन किसान भाईयों की फसल नष्ट हो गई है उनकी फसल का आंकलन किया जाये, जिससे कि शासन द्वारा फसल का मुआवजा दिया जा सके तथा दूसरी फसल पुनः लगा सके। उन्होंने कहा कि जिन किसान भाईयों की कृषि भूमि का कटान हो गया है उनको चिन्हित कर उन्हें पट्टा आवंटन की कार्यवाही की जाये जिससे कि उनका भरण पोषण हो सके।
मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार आपके साथ है डरने की कोई बात नही है। उन्होंने कहा कि पहाडों पर हो रही लगातार बर्षा के कारण उ0प्र0 के 12 जनपद प्रभावित हुये हैं, जिसमें जनपद पीलीभीत भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है, इस प्रकार जनपद के कुल 152 गांव में आबादी कृषि दोनों बाढ़ से प्रभावित हुये हैं, जिसमें सदर तहसील 16, पूरनपुर 60, कलीनगर 20 बीसलपुर के 33 व अमरिया के 23 गावं बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ से निपटने हेतु नौकायें, मोटर वोट, एनडीआरएफ व एसएसबी सहित अन्य टीमों को भी लगाया गया, सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। जनपद में कुल 03 जनहानि हुई हैं व 13 पशु हानि हुई है, उन्होंने निर्देश दिये पीडित तीनों परिवार को रू. 04-04 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। इसके साथ ही उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि यहाॅ लगभग 50 वर्ष से आये बंगाल के लोग रह रहें हैं उनके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी ने नागरिकता दिलाने की व्यवस्था बनाई है उन लोगों को नागरिकता व जीवनयापन हेतु पट्टा आवंटन एवं नागरिकता सार्टिफिकेट जारी किये जाये जिससे की उन्हें यह एहसास हो कि वह भारत के नागरिक है। टाइगर हमलों को देखते हुये उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जंगल की तार फेसिंग हेतु धनराशि भेजी जा चुकी है जिला प्रशासन व वन विभाग जंगल की तार फेसिंग कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समस्त को निर्देशित किया कि प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन, मा0 जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के माध्यम से लोगों को प्रकाश व्यवस्था हेतु जनरेटर, टार्च, कपडे, भोजन, पेयजल आदि की समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराई जाये।
इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री, इलेक्ट्राॅनिक्स, सूचना प्रौद्येगिकी, वाणिज्य उद्योग मंत्रालय श्री जिनित प्रसाद, मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग उ0प्र0 श्री स्वतंत्र देव सिंह, मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें श्री संजय सिंह गंगवार, जनपद के प्रभारी मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, मा0 विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा, मा0 विधायक बरखेडा श्री स्वामी प्रवक्तानंद, मा0 पंचायत जिलाध्यक्ष डाॅ दलजीत कौर, अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, मा0 मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डाॅ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।