25.840 किलोग्राम डोडा पोस्त व वाहन कार सहित एक अभियुक्त को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

200

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

जनपद उधम सिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने पुलभट्टा थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में 25.840 किलोग्राम डोडा पोस्त व वाहन कार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा 8/15/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया।
उत्तराखंड प्रदेश को नशा मुक्त बनाने हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देश के क्रम में एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी अपराध, एसपी रुद्रपुर तथा सीओ सितारगंज के निर्देशन में व थानाध्यक्ष पुलभट्टा रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को रात्रि मे सघन चेकिंग के दौरान पुरानी बरेली रोड फ्लाईओवर के नीचे पुलभट्टा क्षेत्र से चाणपुर नवदिया, थाना भमौरा, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी अभियुक्त वेद प्रकाश पुत्र सुखलाल को कार वाहन संख्या यूपी25बीपी-2728 में 05 कट्टों में रखे हुए कुल 25.840 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 125000 बताई जा रही है। वहीं पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी खंगालने में जुटी हुई है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह यह डोडा उल्हास नगर बरेली से लाया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर एफआईआर संख्या 129/2024 धारा 8/15/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट, उ.नि. धीरज वर्मा, अ.उ.नि. प्रताप सुयाल, हेड कांस्टेबल फिरोज खान तथा कांस्टेबल दीपक बिष्ट आदि शामिल रहे।