जिला पंचायतराज अधिकारी ने जनपद की गौशालाओं में पहुंचकर गौवंशों हेतु भूसा व चारा सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

34

जिला पंचायतराज अधिकारी ने जनपद की गौशालाओं में पहुंचकर गौवंशों हेतु भूसा व चारा सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद की गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाईखेडा, पृथ्वीपुर गौशाला, सिमरा महीपत नगरिया तुलागिरी बिलसण्डा, शाहबाजपुर गौशाला, अभयपुर ज0 जगतपुर गौशाला, देवीपुरा गौशाला डडिंया भगत सहित आदि गौैशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौवंशों हेतु गौशालाओं चारा/भूसा की उपलब्धता को देखा गया, इस दौरान गौशालाओं में गौवंशों को भूसा व हरा चारा दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंशों हेतु भूसा, चोकर, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सक को नियमित गौवंशों की देखरेख करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ टिल्ला नंबर चार एवं आजाद नगर में स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं और लोगों की जांच कर उनको दवाइयां वितरित कराई जा रही हैं।