सचिवालय वना आवारा पशुओं के बैठने का अड्डा।

22

Ahn midia रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार —–खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली विकासखंड भदपुरा ग्राम पंचायत मधु नगलामें सचिवालय बना आवारा पशुओंके बैठने का अड्डा।                  एक तरफ प्रदेश सरकार सचिवालय का पंचायत मेंनिर्माण इसलिए करवा रही है कि ग्रामीणों के लिए ब्लाक के चक्कर न लगाने पड़े। जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर नकल तमाम दस्तावेज सचिवालयमें उपलब्ध कराये जा सके।  वहीं दूसरी तरफ लाखों रुपए की लागत से मधुनगला में बनाया गया पंचायत सचिवालय। जिसमें में आवारा पशुओंके बैठने का अड्डा बनाया गया है।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि सचिवालय में कभी भी न तो कोई मीटिंग हुई है और न कभी खुला है।खास बात यह है कि पंचायत घर में जो फर्नीचर सरकार की तरफ आया है ।उसका प्रयोग प्रधान जी अपने घर में करतें हैं।

और जो पंचायत सहायक है वह कभी पंचायत घर में दिखाई भी नहीं देते हैं।