बनबसा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी पर लगाया अभद्रता करने का आरोप

142

खटीमा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष योगेंद्र दत्ता ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र प्रेषित कर बनबसा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी ललित पांडे पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खटीमा विधानसभा के मंत्री प्रदीप ठाकुर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है तथा बैराज चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उन्होंने प्रतिलिपि डीजीपी कार्यालय देहरादून, मानवाधिकार आयोग देहरादून, एसएसपी कार्यालय चंपावत, उपमहानिरीक्षक कुमाऊं रेंज तथा आरएसएस मुख्यालय नागपुर को भी प्रेषित किया है। “शिकायती पत्र के मुताबिक प्रदीप ठाकुर 13 जुलाई 2024 को अपने महिला मित्र के साथ पूजा अनुष्ठान करके नेपाल से वापस आ रहे थे। इसी समय बैराज चौकी प्रभारी द्वारा उनको रोक कर पूछताछ की गई जिसके जवाब में प्रदीप ठाकुर तथा उनके मित्र द्वारा सब बताया गया। इसके बावजूद भी बैराज चौकी प्रभारी द्वारा एंटी ह्यूमन टीम को बुलवाकर पूछताछ किया गया उसके उपरांत उनको तथा उनके मित्र को जाने के लिए कहा गया। लेकिन इसी बीच बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे द्वारा थाने में आकर प्रदीप ठाकुर तथा उनके मित्र को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई जो लिखने लायक नहीं है। इसके बाद बनबसा थाना प्रभारी द्वारा प्रदीप ठाकुर एवं उनके मित्र को वामुश्किल बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे से छुड़ाकर उनको घर भेजा गया। वहीं शिकायती पत्र में लिखा गया है कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एक सामाजिक संगठन है जो हमेशा जनहित में सेवा भाव से तत्पर रहता है।” वहीं उन्होंने बनबसा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी आमजन को ऐसा उत्पीड़न ना झेलना पड़े। वहीं बनबसा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।