विकासखंड बीसलपुर की ग्राम पंचायत मुसेली के मजरा भैंसटा जलालपुर में वृक्षारोपण किया गया

49

विकासखंड बीसलपुर की ग्राम पंचायत मुसेली के मजरा भैंसटा जलालपुर में वृक्षारोपण किया गया

एक पेड़ मां के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद पीलीभीत के ब्लॉक बीसलपुर के ग्राम पंचायत में प्रधान ने ग्रामवासियों को शपथ दिलवाकर बहुत ही धूमधाम से वृक्षारोपण किया ।
ब्लाक खंड बीसलपुर के ग्राम पंचायत मुसेली के मजरा भैंसटा जलालपुर में ग्राम प्रधान मो0इस्तियाक अल्वी ने ग्रामवासियों को शपथ दिलाई सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाए क्योंकि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है मां हर दुःख सहकर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता है मां के सम्मान में लगाए एक पेड़। इसलिए अभियान के तहत ग्राम प्रधान ने भी एक पेड़ मां के नाम पर लगाया है साथ ही अपने ग्रामवासियों से यह अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए इस अभियान के बाद मां की प्रकृति नि: स्वार्थ प्रेम के प्रतीक है बृक्ष लगाएं जीवन बचाएं और उनके सम्मान में पेड़ लगाए मनरेगा योजनान्तर्गत के तहत ग्राम पंचायत 4 हजार पेड़ लगवाए इस मौके पर नितिन सिंह ,बिपिन सिंह ,सरनाम सिंह ,गुरूपाल सिंह ,रमेश सिंह ,शिवम कश्यप,खिलौना देवी,सुधा देवी ,चमेली देवी ,जीतू देवी ,सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे