हरियाणा की अनुपमा उपाध्याय बनी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियन

14
Anupama Upadhyay
Anupama Upadhyay

Anupama Upadhyay, चंडीगढ़, 02 मार्च (वार्ता) : हरियाणा की अनुपमा उपाध्याय महिला बैडमिंटन स्पर्धा में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी हैं, ऐसा राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है। अनुपमा उपाध्याय ने हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में आकर्षी कश्यप को हराकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीता है। इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह ने विजेता बेटी को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अनुपमा उपाध्याय का प्रदर्शन शानदार रहा है। जूनियर वर्ग में अपने प्रदर्शन के दम पर अनुपमा ने प्रथम रैंक हासिल किया। वर्तमान में इस वर्ग में ऑल वर्ल्ड उनकी तीसरी रैंकिंग है।

Anupama Upadhyay

सिंह ने बताया कि विश्व जूनियर नंबर तीन अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आकर्षी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी। आकर्षी ने मैच की मज़बूत शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया, जिसके बाद अनुपमा ने दूसरे गेम में हल्के हाथ से खेलते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त ले ली। अनुपमा ने ब्रेक के बाद भी ड्रॉप-शॉट खेलने जारी रखे और गेम 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिली और अनुपमा ने राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन का ताज अपने नाम किया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानिया ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुये अनुपमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें : MANOHAR LAL: हरियाणा में आधुनिक भूमि प्रमापीकरण प्रणाली स्थापित होगी