नगर मजिस्ट्रेट आज शारदा सागर खण्ड एवं बाढ़ खण्ड पूरनपुर/पीलीभीत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।
पीलीभीत सूचना विभाग 01 अगस्त 2024/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज नगर मजिस्टेªट विजय वर्धन तोमर द्वारा प्रातः 10ः15 बजे कार्यालय शारदा सागर खण्ड पीलीभीत एवं प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय बाढ़ खण्ड पूरनपुर/पीलीभीत का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्रजेश कुमार पोरवाल, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड तथा आशुतोष कुमार अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड पूरनपुर/पीलीभीत मुख्यालय कार्यालय में उपस्थित पाए गए। उक्त के अतिरिक्त कार्यालय शारदा सागर खण्ड पीलीभीत में रक्षित उपस्थिति पंजिका के अनुसार कार्यालय में 22 कार्यरत कर्मचारियों में से दिनांक 01.08.2024 को महेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ सहायक, संतोष गंगवार वरिष्ठ सहायक, रंजीत सिंह वरिष्ठ सहायक आकस्मिक अवकाश एवं हीराकली आशुलिपिक अर्जित अवकाश पर होना पाये गए, जिनके अवकाश सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पत्रावली/पंजिका पर रक्षित पाये गये एवं शेष कार्मिक ड्यूटी पर पाए गए।
कार्यालय बाढ़ खण्ड पूरनपुर/पीलीभीत के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अनुसार कार्यालय में 18 कार्यरत कर्मचारियों में से दिनांक 01.08.2024 को संजीव कुमार द्वितीय वरिष्ठ सहायक एवं नवीन कुमार वरिष्ठ सहायक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए जिनके अवकाश सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पत्रावली/पंजिका पर रक्षित पाये गये एवं शेष कार्मिक ड्यूटी पर पाए गए।