बच्चे को जन्म देकर प्रसूता की मौत डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप पीलीभीत जनपद में फर्जी अस्पतालों में हर रोज हो रही मौतें स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से मानक के विपरीत हो रहा अस्पतालों का संचालन

51

बच्चे को जन्म देकर प्रसूता की मौत डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
पीलीभीत जनपद में फर्जी अस्पतालों में हर रोज हो रही मौतें स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से मानक के विपरीत हो रहा अस्पतालों का संचालन

पीलीभीत
गौहनिया फाटक के पास अलीगंज रोड स्थित कृष्णा अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर प्रसूता की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है आपको बता दें भमोरा निवासी रोहित कुमार ने अपनी पत्नी कमलेश कुमारी को प्रसाव पीड़ा होने पर 17 अगस्त को गौहनिया अलीगंज रोड स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया 18 अगस्त को कमलेश कुमारी ने बच्चे को जन्म दिया इसके उपरांत उसकी तबीयत खराब हो गई 19 अगस्त को डॉक्टर ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए अस्पताल से ले जाने को कहा तो परिजन आनन फानन में उसे बरेली ले गए
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गांव कैच निवासी मृतक कमलेश कुमारी के पिता रामेश्वर दयाल ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है सूत्र बताते हैं कि मोटी कमीशन लेने के चक्कर में गांव में लगी आशाएं सरकारी अस्पताल ना ले जाकर प्राइवेट अस्पताल ले जाने की सलाह देती है जिससे आए दिन फर्जी अस्पतालों में प्रसुताओं की मौत का सिलसिला जारी है