खटीमा विकास खंड में आयोजित लखपति दीदी सम्मान समारोह में बांटा गया प्रशस्ति पत्र*

226

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348
खटीमा विकासखंड में रविवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जानकी गोस्वामी के नेतृत्व में लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 6 महिला क्लस्टर संगठनों, भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जानकी गोस्वामी, प्रगति महिला क्लस्टर की अध्यक्ष मानवी तिवारी, सचिव पूनम राणा, कोषाध्यक्ष मधुश्री, अकाउंटेंट पुष्पा भंडारी, बिजनेस प्रमोटर उमा जोशी तथा ग्रुप मोबिलाइजेशन आशा राणा द्वारा 120 लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
आपको बता दें कि लखपति दीदी ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि उनकी वार्षिक आय में वृद्धि हो। 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की थी। सरकार की इस योजना को महिला सशक्तिकरण के तहत लाया गया था इस योजना के तहत जहां महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है तो वहीं खुद का रोजगार शुरू करने के लिए उन्हें सरकार द्वारा ऋण भी दिया जाता है।
वहीं लखपति दीदी सम्मान समारोह के आज के आयोजन मे प्रशस्ति पत्र पाकर महिलाओं में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला। इस दौरान डीटी सौरव सक्सेना तथा बीएम तौफीक सहित समूह व क्लस्टर संगठन की महिलाएं उपस्थित रहीं।